Type Here to Get Search Results !

Geography | Lesson- 1- Resources | Class-8 | What is Resources? Types of Resources

पाठ - 1 (संसाधन) 

Lesson- 1- Resources | Class-8, Geography | What is Resources?


संसाधन:-

जिसका उपयोग हम अपनी आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए करते हैं, उसे संसाधन या Resources कहा जाता है।

संसाधन के प्रकार:-

संसाधन को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है -

1- प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources)

2- मानव निर्मित संसाधन (Man-Made Resources) 

3- मानव संसाधन (Human Resources)


1- प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources):-

जो संसाधन या Resources हमें प्रकृति के द्वारा प्राप्त होते है, और जो बिना किसी उपांतरण (Modification)  के उपयोग में लाए जाते है, प्राकृतिक संसाधन अथवा Natural Resources कहलाते है।

Geography | Lesson- 1- Resources | Class-8 | What is Resources? Types of Resources


प्राकृतिक संसाधन को मुख्यतः दो रूपों में विभाजित किया गया है-

(i) नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन (Renewable)

(ii) अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन (Non-Renewable


(i) नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन (Renewable):-

ऐसे प्राकृतिक संसाधन जो शीघ्र ही अपने को पुनः निर्मित करने का सामर्थ्य रखते है, नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन कहलाते है।

उदाहरण - सौर और पवन ऊर्जा।

Geography | Lesson- 1- Resources | Class-8 | What is Resources? Types of Resources



(ii) अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन (Non-Renewable):-

ऐसे प्राकृतिक संसाधन जिनका हम एक सीमित दायरे में ही उपयोग कर सकते है और इनके एक बार समाप्त हो जाने पर पुनः निर्मित हो जाने पर हजारों वर्ष लग जाते है, अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन कहलाते है।

उदाहरण- कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस आदि।

Geography | Lesson- 1- Resources | Class-8 | What is Resources? Types of Resources


2- मानव निर्मित संसाधन (Man-Made Resources):-

मानव द्वारा बनाए गए संसाधनों को मानव-निर्मित संसाधन कहा जाता है। उदाहरण के रूप में जैसे - पुल , सडक , नहर , मशीन , वाहन आदि।

Geography | Lesson- 1- Resources | Class-8 | What is Resources? Types of Resources


3- मानव संसाधन (Human Resources):-

मानव और अधिक संसाधन बनाने के लिए प्रकृति या Nature का तभी सबसे अच्छा उपयोग कर सकते है जब उनके पास ऐसा करने का ज्ञान , कौशल और प्रौद्योगिकी उपलब्ध हो। अतः लोगों को हम मानव संसाधन कह सकते है।

Geography | Lesson- 1- Resources | Class-8 | What is Resources? Types of Resources


***********************************************************************************

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.