Type Here to Get Search Results !

Biography of APJ abdul kalam in hindi `मिसाइल मैन' क्यों कहे गये अब्दुल कलाम.......

Biography of APJ abdul kalam in hindi , biography of abdul kalam in short , abdul kalam eduacation in hindi , abdul kalam education , abdul kalam mother and father , abdul kalam biography , abdul kalam death date , death of abdul kalam , abdul kalam birth date , abdul kalam APJ , abdul kalam birth place , abdul kalam death place, abdul kalam books , books of abdul kalam , abdul kalam in hindi 





Biography of Abdul Kalam in Short:


Biography of APJ abdul kalam in hindi `मिसाइल मैन' क्यों कहे गये अब्दुल कलाम.......





नाम- APJ abdul kalam (अवुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम


पिता - जैनुलाब्दीन 


माता- अशिअम्मा 


जन्म- 15 अक्टूबर 1931


जन्म स्थान- धनुषकोडी , रामेश्वरम तमिलनाडु भारत 


व्यवसाय- वैज्ञानिक,इंजीनियर,प्रोफेसर, लेखक, राजनीतिज्ञ


मृत्यु- 27 जुलाई 2015 


मृत्यु स्थान- शिलांग मेघालय भारत 





biography of abdul kalam in hindi:


अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम में धनुषकोडी में हुआ था। इनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन था तथा उनके माता का नाम अशिअम्मा था। इनके पिता मछुवारों को किराये पर नाव देते थे। इनकी माता अशिअम्मा एक गृहणी थी। इनके चार भाई और पांच बहनें थी। 




apj abdul kalam education: शिक्षा


इनकी प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वरम के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई। इनके पिता बहुत पढे लिखे नही थे। पैसों के लिए बहुत दिक्कत थी इसीलिए इन्होंने अपनी शिक्षा को चालू रखने के लिए अखबार बेचने का भी कार्य किया। अब्दुल कलाम जी ने सन् 1950 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अंतरिक्ष विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कीभारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में आकर हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम किया। 




Scientific life of abdul kalam in hindi: वैज्ञानिक जीवन


सन् 1962 में अब्दुल कलाम ISRO या भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुडे। इन्हें कई उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करनें में सफलता हासिल हुई। परियोजना महानिदेशक के रूप में INDIA का पहला स्वदेशी प्रक्षेपास्त्र एस एल वी तृतीय को बनाने का श्रेय प्राप्त हुआ। जिससे रोहिणी उपग्रह को अंतरिक्ष में पृथ्वी के कक्षा के निकट स्थापित किया गया। इन्होंने ब्रम्होस, अग्नि , त्रिशूल , आकाश और नाग समेत कई अधिक मारक क्षमता वाली मिसाइलें बनाई। इतनी अधिक मारक क्षमताओं वाली मिसाइलें बनाने की वजह से इनको "मिसाइल मैन" कहा जाने लगा।



Apj abdul kalam as president of india: राष्ट्रपति के रूप में


कलाम जी अपने विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लक्ष्मी सहगल को हराकर 25 जुलाई 2002 को भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुने गये। उस चुनाव में इन्होंने 9,22,884 वोट पाया। और लक्ष्मी सहगल को 1,07,366 वोट ही मिले। कलाम जी ही केवल ऐसे राष्ट्रपति थे जिनका राष्ट्रपति बनने से पहले राजनीति से दूर-दूर तक का कोई संबंध नही था। कलाम जी 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे।




Death of APJ abdul kalam: मृत्यु


27 जुलाई 2015 को मेघालय राज्य के शिलांग में एक व्याख्यान देते वक्त उन्हें जोर का दिल का दौरा पडा। और वो बेहोश होकर गिर गये। गंभीर हालत में उन्हें बेथानी हॉस्पिटल के ICU में ले जाया गया। हॉस्पिटल में जाने के दो घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गयी।




APJ abdul kalam Awards: अब्दुल कलाम द्वारा पाये गए पुरस्कार


1981 में इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया उसके बाद उन्हें 1990 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। और उसके बाद 1997 में कलाम जी को भारत रत्न से सम्मनित किया गया इसी प्रकार के कई पुरस्कारों से इन्हें सम्मानित किया गया।




Books Written By abdul kalam : अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गयी पुस्तकें


* इग्नाइटेड माइंड


* विंग्स ऑफ फायर-ऑटोबायोग्राफी


* ए मेनिफेस्टो फॉर चेंज


* मिशन इंडिया


* इंस्पायरिंग थॉट


* यू आर बॉर्न टू ब्लॉसम


* माइ जर्नी


* एडवांटेज इंडिया


* दी ल्युमिनस स्पार्क





abdul kalam biography , abdul kalam death date , death of abdul kalam , abdul kalam birth date , abdul kalam APJ , abdul kalam birth place , abdul kalam death place, abdul kalam books , books of abdul kalam , abdul kalam in hindi, abdul kalam as president of india


Thanks!






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.