10 general knowledge questions and answers, general knowledge,in hindi, general knowledge questions in hindi
10 general knowledge questions and answers:
Q.1- भारत के संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ?
उत्तर- कैबिनेट मिशन योजना
कैबिनेट मिशन योजना - Lord Wavell तथा भारतीय नेताओं ने मिलकर एक योजना तैयार की जिसे “कैबिनेट मिशन/Cabinet Mission नाम दिया गया। भारत में पूर्ण स्वराज्य लाना ही इस मिशन का उद्देश्य था। इस मिशन नें भारत के लिए एक नया संविधान तथा एक अस्थाई सरकार की स्थापना का लक्ष्य रखा था.
Q.2- संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ?
उत्तर- 9 दिसंबर 1946
9 दिसंबर 1946 - 9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा का दिल्ली में प्रथम अधिवेशन हुआ ।
Q.3- भारत में गांधी जी का पहला आंदोलन कौन सा था?
उत्तर- चंपारण
चंपारण - महात्मा गांधी की अगुवाई में बिहार के चंपारण जिले में 1917 का चंपारण आंदोलन भारत का पहला अवज्ञा आंदोलन था।
Q.4- गांधी जी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की ?
उत्तर- बेलगांव
बेलगांव - 1924 मे बेलगांव मे कांग्रेस का अधिवेशन हुआ । जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की।
Q.5- संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है?
उत्तर- अनुच्छेद 368
अनुच्छेद 368 - अनुच्छेद 368 में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है।
Q.6- दांडी मार्च किस आंदोलन से संबंधित है?
उत्तर- सविनय अवज्ञा
दांडी मार्च सविनय अवज्ञा आन्दोलन से संबंधित है ।
Q.7- दक्षिण अफ्रीका से गांधी कब भारत लौटे?
उत्तर- 1915
गांधी जी 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे।
Q.8- संपत्ति के अधिकार से संबंधित संशोधन है?
उत्तर- 44वां
44 वां संशोधन संपत्ति के अधिकार से संबंधित है।.
Q.9- भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब लागू हुआ ?
उत्तर- 1950
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ।
Q.10- मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था?
उत्तर- कैप्टन हॉकिंस
कैप्टन हॉकिन्स मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज था।
Thanks
Educational Jankari